मेष राशि- आज का दिन कुछ
ABP Live

मेष राशि- आज का दिन कुछ
तनावग्रस्त रहने वाला है. आपको माताजी से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा.


वृषभ राशि- आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको
ABP Live

वृषभ राशि- आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको
तरक्की मिलने से आप परिवार में लोग प्रसन्न रहेंगे.


मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने
ABP Live

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने
वाला है. आपको कलात्मक कार्य से जुड़कर अच्छा लाभ होगा.


कर्क राशि- आज का दिन धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के
ABP Live

कर्क राशि- आज का दिन धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के
लिए रहेगा. आप अपने विचारों से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे.


ABP Live

सिंह राशि- आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण अवश्य रखना
होगा. अपने घर किसी पूजा पाठ में भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं.


ABP Live

कन्या राशि- आज का दिन व्यापार में कुछ समस्याएं लेकर
आने वाला है. आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहना होगा.


ABP Live

तुला राशि- आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा.
जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में आपको समस्या हो सकती है.


ABP Live

वृश्चिक राशि- आप धार्मिक कार्य
में पूरी रुचि दिखाएंगे. आपको अपने अच्छे कामों के लिए आज पहचान मिलेगी.


ABP Live

धनु राशि- आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए, नहीं तो
समस्या हो सकती है. आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है.


मकर राशि- आज आपका दिन समस्याओं भरा रहने वाला है.
आज आपको अपने माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.


कुंभ राशि- आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा
रहेगा. कोई सेहत संबंधित समस्या हो सकती है.


मीन राशि- आपना रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का
ठिकाना नहीं रहेगा. आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.