तोते के गले में सिरिंक्स नाम का एक अंग होता है

जो उसकी श्वासनली में स्थित होता है

यही अंग तोतों को इंसानी भाषा बोलने में मदद करता है

तोते के दिमाग पर वैज्ञानिक बीते 34 वर्षों से शोध कर रहे थे

तोतों के दिमाग के बाहरी रिंग में एक शेल मौजूद होता है

ये शेल इन्हें कोई भी भाषा सीखने में मदद करते हैं

ये शेल हर पक्षी के दिमाग के बाहरी रिंग में मौजूद होते हैं

लेकिन तोतों के शेल अन्य पक्षियों के मुकाबले काफी बड़े होते हैं

यानी तोता और पक्षी के मुकाबले तेजी से कोई भाषा सीख सकते हैं

साथा ही उन्हें समझ कर दोहरा भी सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

View next story