शॉप‍िंग और जायकेदार पकवानों के लिए तो खान मार्केट बहुत मशहूर है

लेकिन कभी आपने सोचा कि इसका माल‍िक कौन है?

कौन वसूलता है यहां की दुकानों का किराया? चलिए जानते हैं

दरअसल, यहां कि ज्‍यादातर दुकानें लीज पर हैं

जिसका नियंत्रण सरकार और निगम करती है

यहां 6,516 रुपये महीना पर दुकानें एलॉट की गई हैं

आपka बता दें कि खान मार्केट की शुरुआत 1951 में हुई थी

इसका नाम अब्‍दुल जब्‍बार खान के नाम पर रखा गया था

यहां मौजूद सैकड़ों दुकानों का किराया 6 लाख रुपये महीना से भी ज्‍यादा है

यह शॉपिंग करने के लिए दिल्‍ली के सबसे पॉश मार्केट में से एक है