इंग्लैंड के सफोल्क के तट से करीब 6.5 मील दूरी एक देश है

इस देश का नाम सीलैंड है, ये नॉर्थ सी के पास है

ये देश समुद्र के बीच एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर बना है

जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन ने बनाया थी

इसे हमलावरों से तट की रक्षा के लिए 1942 में बनाया गया था

साल 1967 में पूर्व ब्रिटिश सेना प्रमुख रॉय बेट्स ने सीलैंड को खरीदा था

जिसे बाद में एक अलग देश घोषित किया गया

यहां 50 भी कम लोग रहते हैं

हालांकि, यूके सीलैंड को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है

कई अन्य देश भी इसे देश नहीं मानते हैं