बरसात का मौसम मच्छरों के पैदा होने के लिए

कई देशों में ऐसा मौसम ज्यादातर समय बना रहता है

जिसकी वजह से मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी होती है

आइए जानते हैं सबसे ज्यादा मच्छर किस देश में हैं?

सबसे ज्यादा मच्छर थाईलैंड, ब्राजील, फिलीपींस में पाए जाते हैं

मच्छरों की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में इंडोनेशिया भी है

एक खास प्रजाति का मच्छर ही चिकनगुनिया फैलाता है

जिसे एडिस ​एजिप्टी कहा जाता है

इस मच्छर की पहचान 1818 में की गई थी

एक जर्मन डॉक्टर जोहान विल्हेम ने की थी