कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अनोखी कार चलाने का शौक होता है

दुनिया की सबसे छोटी कार का नाम Peel P50 है

इसके मालिक एलेक्स अर्चिन हैं

Peel P50 का मुख्य आकर्षण इसकी छोटी साइज है

इस कार की लंबाई 134 cm, चौड़ाई 104 cm, और ऊंचाई 120 cm है

इस कार की टॉप स्पीड 35 mph या 56.32 किमी प्रति घंटा है

वर्ष 2010 में इसे दुनिया की सबसे छोटी कार के लिस्ट में शामिल किया गया

इसको 2010 में दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में लिस्ट किया गया था

इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है

P50 को पहली बार आइल ऑफ मैन पर 1960 के दशक में बनाया गया था

P50  की कीमत 84 लाख रुपये से भी ज्यादा है.