ऑर्गेनिक फूड बिना कृत्रिम कीटनाशक से तैयार किए जाते हैं

ऑर्गेनिक फूड की फसलों को नेट से कीट या पतंगों से बचाया जाता है

लोग ऑर्गेनिक फूड को महंगे दामों में खरीदते हैं

हालांकि, मार्किट में ऑर्गिक फूड के नाम पर नकली फूड भी बेचा जा रहा है

ऐसे में कैसे पता करें कि ये फूड ऑर्गेनिक है या नहीं

ये सिर्फ़ देखकर ही पता नहीं लगाया जा सकता है

आप फूड को खाकर इस बात का पता लगा सकते हैं

स्वाद से पता लगाया जा सकता है कि ये ऑर्गेनिक है या नहीं

ऑर्गेनिक सब्जियों में ज़्यादा ख़ुशबू होती है

साथ ही ये फूड पकते भी जल्दी है