सभी देशों में अलग- अलग प्रजाति के फूलों की खेती की जाती है

ऐले में सभी फूलों की कीमत भी अलग-अलग होती है

कोई फूल सस्ता या बहुत महंगा वहीं कुछ ऐसे भी फूल हैं

ये फूल इतने महंगे होते हैं कि इतनी कीमत में इंसान लग्जरी बाइक खरीद सकता हैं

आइए आज जानते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे और सुगंधित फूलों के बारे में

नजेड नांगके ऑर्चिड को दुनिया का सबसे महंगा फूल कहा जाता है

साल 2005 में इसकी कीमत 86 लाख रुपये थी यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है

महंगे फूलों के रेस में सैफरन क्रोकस का भी अपना अलग स्थान है

इतनी कीमत में आप एक अच्छी सी बाइक खरीद सकते हैं

गार्डेनिया भी काफी महंगा फूल है इस फूल की मांग बहुत अधिक होती है