घरों में किसी का सर दर्द होता है तो सबसे पहले डिस्प्रिन दवा का नाम लिया जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये डिस्प्रिन दवा कितनी पुरानी है

और इसमें ऐसा क्या होता है कि इससे दर्द तुरंत ठीक भी हो जाता है

मीडिया से बातचीत में दिल्ली के एक बड़े निजी अस्पताल के कंसल्टेंट डॉ श्रीकांत शर्मा बताते हैं

डिस्प्रिन और एस्प्रिन में खास अंतर नहीं है

दोनों ही में एसिटाइल सैलिसिलिक एसिड यानी एएसए होता है

डिस्प्रिन में सॉल्ट यानी मुख्य तत्व एस्प्रिन ही होता है और ये कोटेड दवा होती है

वहीं एस्प्रिन पर कोई कोटिंग नहीं होती

ये कम से लेकर ज्यादा पावर की दवा हो सकती है

दूसरी ओर डिस्प्रिन ज्यादा तेज दवा मानी जाती है