आपने निशानेबाज तो बहुत देखे होंगे

शायद आपने खुद भी निशाना लगाया होगा

क्या कभी गौर किया है निशाना लगाते हुए

निशानेबाज अपनी एक आंख क्यों बंद कर देते हैं

ऐसा करने से निशाना लगाने में आसानी होती है

जब भी कोई शूटिंग करना सीखता है तब

उन लोगों से भी यही प्रेक्टिस करवाया जाता हैं

वे भी एक आंख बंद करके बंदूक चलाना सीखते हैं

इसका प्रमुख कारण है ध्यान केंद्रित करना

एक आंख बंद रहने से ब्रेन जल्दी मैसेज रिसीव करता है और निशाना लगाता है