उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले को 48 साल पूरे हो चुके है

आइए जानें इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में मशहूर इस शहर का मुगलों से क्या है ताल्लुक

दरअसल गाजियाबाद की स्थापना मुगल शासन के दौर में हुई थी

1740 में मुगल बादशाह अहमद शाह के शासनकाल में पहली बार ये शहर अस्तित्व में आया था

मुगलों का शाही परिवार अकसर यहां के हिंडन नदी पर छुट्टियां मनाने आता था

1740 में मुगल बादशाह के वजीर गाजीउद्दीन ने इसका नाम गाजीउद्दीन नगर रखा था

बाद में अंग्रेजों द्वारा इसका नाम गाजियाबाद रखा गया

आज भी इस शहर में मुगलों के समय की झलक देखने को मिलती है

यहां मुगलकालीन युग के जवाहर गेट, चार गेट, दिल्ली गेट, सिहरी गेट, और डासना गेट मौजूद हैं

वहीं गाजीउद्दीन की जर्जर हवेली भी मुगलों के इतिहास को दर्शाती है