ICC ने क्रिकेट में कुछ नियम तय कर रखे हैं

यह नियम पहली बार साल 1744 में लिखे गए थे

आपने क्रिकेट में स्टंप्स देखे होंगे

पिच के दोनों तरफ 3-3 स्टंप्स का यूज किया जाता है

पहले सिर्फ 2 स्टंप्स लगाकर ही क्रिकेट खेला जाता था

साथ ही इन दोनों में दूरी भी काफी रखी जाती थी

इससे गेंद दोनों स्टंप्स के बीच से निकल जाती थी

जिससे बल्लेबाज के आउट होने का पता नहीं चलता था

इसी वजह से तीसरी विकेट लगाई गई

इस तीसरे स्टंप को ही मिडिल स्टंप कहा जाता है