सोशल मीडिया पर MEME आज कल बहुत देखने को मिल रहा है

कुछ MEME तो ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं MEME शब्द कैसे मिला?

इस शब्द को पहली बार कब यूज किया गया था?

आइए आपको हम बताते हैं

मीम यूनानी भाषा 'मीमेमा' से बना है इसका अर्थ नकल उतारना है

MEME शब्द का उपयोग पहली बार 1976 में हुआ था

इस शब्द के जनक ब्रिटिश जीविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस को माना जाता है

रिचर्ड डॉकिंस ने इस शब्द का इस्तेमाल अपनी किताब द सेल्फिश जीन में किया था

सोशल मीडिया पर इस शब्द की शुरुआत कार्लेस रामीरेज ने किया था