ज्यादातर ब्रांडेड शर्ट्स के कॉलर पर बटन होते हैं

लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते है?

कॉलर पर लगे बटन्स को डाउन कॉलर कहते हैं

दरअसल, इसकी शुरुआत सबसे पहले घुड़सवारों के कपड़ों से हुई थी

सबसे पहले पोलो टीशर्ट्स के कॉलर में ये बटन्स लगे होते थे

जिससे टीशर्ट्स के कॉलर उनके चेहरे पर न आए

ये बटन्स कॉलर को नीचे रखने में मदद करता है

तब से ही ये शर्ट्स और टीशर्ट्स में दिया जाने लगा

जिनको हम फैशन ट्रेंड समझकर पहनते हैं

लेकिन काफी लोग इससे आज भी अनजान है