क्रिकेट के दिवाने विश्व भर में देखने मिल जाते हैं

दुनिया में बहुत से लोग टेस्ट मैच के भी दीवाने होते हैं जिसे 5 दिन खेला जाता है

टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी हमेशा वाइट ड्रेस पहनकर ही मैच खेलते हैं

क्रिकेट की शुरुआत 18वीं सदी में हुई थी

इस वक्त लोग वही कपड़े पहनते थे जो आसानी से उपलब्ध थे

साथ ही क्रिकेट को समर स्पोर्ट कहा जाता है

सफेद रंग के कपड़े का उपयोग किया जाता है ताकि वह धूप न सोखें

साथ ही ये ज्यादा से ज्यादा सनलाइट को भी रिफ्लेक्ट कर देते हैं

इससे खिलाड़ियों का स्ट्रेस लेवल कम होता है

साथ ही सफेद रंग रॉयल्टी और शान का प्रतीक लगता है.