कुतुब मीनार को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में सो एक माना जाता है

इस मीनार का निर्माण 1199 से 1220 में किया गया था

कई इमारतें अपनी रहस्यमय चीजों को लेकर विवादों में चलती रहती हैं

उसी तरह कुतुब मीनार भी अपनी तमाम चीजों को लेकर चर्चा में रहता है

आइए जानते हैं कि कुतुब मीनार में क्यों लोग नहीं जाते हैं

कुतुब मीनार में आम लोगों को 1974 तक एंट्री दी जाती थी

लेकिन 4 दिसंबर 1981 में लोगों के साथ एक भयानक हादसा हुआ

जिसकी वजह से मीनार के अंदर भगदड़ मच गई

जिसके कारण लगभग 45 लोगों की मौत हो गई थी

जिसके बाद कुतुब मीनार का ये दरवाजा बंद कर दिया गया.