हॉर्स पावर में क्यों मापी जाती है इंजन की ताकत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आजकल गाड़ियों में ताकतवर इंजन लगाए जाते हैं, जिनकी ताकत हॉर्सपावर में मापी जाती है

Image Source: pexels

आपने कई बार सुना होगा कार में 150 हॉर्स पावर का इंजन है

Image Source: pexels

हॉर्स पावर एक यूनिट है, जिससे इंजन कितना तेज और कितना ज्यादा काम कर सकता है, ये मापा जाता है

Image Source: pexels

इसका नाम हॉर्सपावर स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक जेम्स वॉट ने 18वीं सदी में रखा था

Image Source: pexels

जब जेम्स वॉट ने स्टीम इंजन बनाया, तो उन्होंने इंजन की ताकत की तुलना घोड़े की ताकत से की थी

Image Source: pexels

जेम्स वॉट ने घोड़े को वजन के साथ चलवाकर उसकी काम करने की क्षमता मापी फिर तय किया कि एक घोड़ा जो काम करता है, वही 1 हॉर्स पावर होगा

Image Source: pexels

वहीं पहले के समय ज्यादातर काम घोड़े से करवाए जाते थे, जैसे गाड़ियां खींचना या सामान उठाना

Image Source: pexels

ऐसे में वॉट ने सोचा कि अगर इंजन की ताकत की तुलना घोड़े से की जाए, तो लोग आसानी से समझ पाएंगे

Image Source: pexels

जेम्स वॉट ने इंजन की ताकत को हॉर्स पावर नाम दिया, इस तरह हॉर्स पावर इंजन की ताकत मापने की यूनिट बन गई

Image Source: pexels

इससे लोगों को इंजन की ताकत समझने में आसानी हुई और तब से लेकर आज तक इंजन की ताकत को हॉर्स पावर में ही मापा जाता है

Image Source: pexels