एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है हाथी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हमारी धरती पर हाथी को मनुष्य से ज्यादा समझदार और बुद्धिमान माना गया है

Image Source: pexels

हाथी धरती का सबसे भारी प्राणी है. ये हजार किलो तक का हो सकता है

Image Source: pexels

हाथी एक मिनट में औसतन 4 से 12 बार ही सांस लेता और छोड़ता है

Image Source: pexels

हाथी की उम्र 100 वर्ष से अधिक होती है

Image Source: pexels

हथिनियों में गर्भावस्था 18 से 22 महीने तक की होती है

Image Source: pexels

यह अकेला ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता, लेकिन लंबे समय तक तैरना इन्हें आता है

Image Source: pexels

हाथियों की सूंघने की शक्ति बहुत ही तीव्र होती है। यें पानी की गंध को लगभग 4 से 5 किमी दूर से ही सूंघ लेते हैं

Image Source: pexels

हाथी खड़े खड़े ही सोते हैं. वह भी दिन में करीब 4 घंटे

Image Source: pexels

इनके शरीर का सबसे मुलायम हिस्सा कान के पीछे होता है जिससे इन्हें काबू में किया जाता है

Image Source: pexels

हाथियों की 170 प्रजातियों में से अब केवल दो ही बची है- एलिफ्स और लॉक्सोडॉण्टा

Image Source: pexels