1 दर्जन में 12 ही काउंट क्यों करते हैं? जान लीजिए वजह

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अक्सर हम जब भी कोई समान दर्जन में खरीदते हैं तो वो चीज 12 काउंट ही मिलती है

Image Source: pexels

कई बार केले या अंडे खरीदते समय अक्सर दुकानदार हमेशा एक दर्जन में आपको 12 केले या 12 अंडे देता हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आपने कभी सोचा है कि एक दर्जन में हमेशा 12 ही क्यों होते हैं

Image Source: pexels

चलिए जानते हैं कि 1 दर्जन में 12 ही काउंट क्यों करते है, इसकी वजह क्या है

Image Source: pexels

1 दर्जन में 12 ही काउंट इसलिए करते हैं क्योंकि पहले लोग गिनती के लिए उंगलियों के जोड़ों का यूज करते थे

Image Source: pexels

एक हाथ की 4 उंगलियों में 12 जोड़ होते हैं, इसलिए 12 को गिनती की सही माना गया है

Image Source: pexels

इसी से दर्जन का मतलब 12 बन गया, जिसे Duodecimal System कहते हैं

Image Source: pexels

वहीं 1 दर्जन में 12 ही काउंट करने की दूसरी वजह यह है कि12 को बराबर हिस्सों में बांटना भी बहुत आसान है जैसे 2, 3, 4 या 6

Image Source: pexels

अगर 10 या 15 को बांटने में टुकड़े करने पड़ते, जो मुश्किल होता, इसलिए 12 ही दर्जन सही माना जाता है

Image Source: pexels