घरों को बनाने में रंगों का काफी ध्यान रखा जाता है

रंगों को पर्दों और सोफे के साथ मैच भी कराया जाता है

लेकिन एक चीज आपको कर घर में एक जैसी ही मिलेगी

वो है सफेद रंग का स्विच बोर्ड

ज्यादातर घरों में स्विच बोर्ड का रंग सफेद हो होता है

आइए हम आपको इसकी वजह बताते हैं

ऐसा माना जाता है की सफेद रंग हर कलर के साथ मैच हो जाता है

ऐसे में स्विच बोर्ड भी दीवारों के साथ मेल खा जाता है

सफेद स्विच बोर्ड आसानी से नजर आ जाता है

हालांकि बाजार में और भी कई अलग रंग के स्विच बोर्ड उपलब्ध है