हम्पी कर्नाटक में बसा एक छोटा सा शहर है

हम्पी अपने ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है

इससे खास मानने के पीछे वजह है इसका इतिहास

इस क्षेत्र में 5वीं से 13वीं शताब्दी तक महान सम्राटों ने शासन किया था

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी पार्वती ने हम्पी की हेमकुंट पहाड़ियों में जीवन बिताया था

उनका मानना था कि ऐसा करने से भगवान शिव उनसे शादी करने के लिए राजी हो जाएंगे

हिंदू महाकाव्य रामायण में भी इस जगह का बहुत महत्व है

ऐसा माना जाता है कि यहां के किष्किंधा में राम जी भगवान हनुमान से मिले थे

साल 1565 में दक्कन के सुल्तानों ने हम्पी पर आक्रमण किया था

वे हम्पी से काफी चीजें लूटकर ले गए थे