गर्मियों में धरती पर तो लोगों के पसीने छूट जाते हैं

मगर क्या आपने सोचा है कि अंतरिक्ष में क्या होता होगा

वहीं, सर्दियों में जब धरती पर ठंड होती है तो अंतरिक्ष ठंडा रहता है या नहीं

अंतरिक्ष में हर समय तापमान जीरो या इससे भी कम माइनस में रहता है

अंतरिक्ष का टेंपरेचर जानने के लिए फारेनहाइट या सेल्सियस का यूज नहीं करते है

स्पेस का तापमान जानने के लिए केल्विन स्केल का इस्तेमाल किया जाता है

जीरो केल्विन का मतलब माइनस 273 डिग्री सेल्सियस होता है

अंतरिक्ष में गर्मी केवल रेडिएशन के जरिये पैदा होती है

अंतरिक्ष में जाने पर इंसान के शरीर की गर्मी धीरे-धीरे घटती जाती है

ज्यादा देर होने पर इंसानी शरीर बर्फ के गोले में तब्दील हो सकता है