अयोध्या में हाल में ही राम मंदिर का निर्माण हुआ है

पूरे देश भर से लोग दर्शन पूजन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं

भगवान राम का नाम जब भी लिया जाता है तो मां सीता को भी याद करते हैं

क्या आपको पता है कि सीता मैय्या ने ससुराल में सबसे पहले क्या बनाया था?

मान्यता के अनुसार त्रेता युग में भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था

जब कोई नई नवेली दुल्हन आती है तो मीठा बनाने की परंपरा रहती है

माना जाता है कि माता सीता ने रसोई में पहली बार ऋषि-मुनियों के लिए खीर बनाई थी

किवदंती है कि खीर परोसते वक्त हवा के झोंके से राजा दशरथ की खीर में तिनका गिर गया था

सबके सामने मां सीता उस तिनके को निकाल नहीं सकती थीं

कहा जाता है कि उन्होंने को घूरकर देखा, जिससे वह राख हो गया था