हाथियों की हत्या सबसे ज्यादा उनके दांत के लालच में की जाती है

आखिर उनका दांत बेचकर कितना पैसा मिलता है की शिकारी इतना बड़ा रिस्क लेते हैं

हम बचपन से हाथी दांत की कीमतों के बारे में सुनते आ रहे हैं

लेकिन हर बार इसके बारे में सुनकर हैरानी होती है कि आखिर ये इतना महंगा क्यों होता है

और सबसे बड़ी बात की बाजार में इसकी इतनी मांग क्यों है?

दरअसल, हाथी दांत आभूषण बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं

इससे गले में पहनने के लिए हार

कलाइयों में पहनने के लिए चूड़ियां और बटन जैसे आभूषण बनाए जाते हैं

इसके महंगा बिकने के पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं समाज के कुछ बड़े लोग

संभ्रांत लोगों में यह स्टेटस सिंबल का विषय होता है. यही वजह है कि ये इतना महंगा बिकता है