बिहार उत्तर भारत का आबादी के लिहाज से एक बड़ा राज्य है

इसकी राजधानी पटना है जो कि एक ऐतिहासिक और औद्योगिक शहर है

पटना का नाम पहले पाटलिपुत्र था

समय के साथ इस शहर ने विकास किया और इसका नाम भी बदल कर पटना हो गया

पटना में अब काफी सुविधाएं हैं

अब पटना की लिविंग लाइफस्टाइल भी काफी बदल चुकी है

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के बाहर भी पटना नाम का एक शहर है

जी हां स्कॉटलैंड में.अब सवाल ये है कि पटना नाम भारत के बाहर कैसे पहुंचा

दरअसल,विलियम फुलर्टन नाम के एक शख्स का जन्म पटना में ही हुआ था

स्कॉटलैंड में अपनी कंपनी में काम करने वालों के लिए जो शहर उन्होंने बसाया उसका नाम भी पटना रखा