दुनियाभर में बहुत सारी नदियां बहती हैं

आपने कभी नदी को सीधे बहते हुए नहीं देखा होगा

लेकिन इसके पीछे का क्या कारण है?

चलिए जानते हैं ऐसा क्यों होता है

प्राकृतिक रूप से नदी हमेशा उस ओर मुड़ती है जिधर मिट्टी अधिक नरम होती है

नदी उस ओर भी मुड़ती है जिधर ढलान होता है

पानी का तेज बहाव, नरम मिट्टी वाले इलाके को काटते हुए आगे की ओर बढ़ते जाता है

नदी अपने शुरुआती यात्रा में जो धारा बनाती है उसी पर बहते रहती है

हालांकि जहां चट्टान और मिट्टी कठोर होते हैं वहां नदियां सीधे भी बहती हैं

सीधी नदियां अक्सर कठोर चट्टान या खड़ी ढलान वाले क्षेत्रों में होती हैं