खाने पीने के शौकीन तो हम सभी होते हैं

आज कल हम ज्यादा स्ट्रीट फूड या रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं

क्या आप जानते हैं खाने की कुछ चीज़े ऐसी है जो दुनिया भर में सबसे महंगी मानी जाती है

ऐसे में माना जाता है कि इसकी कीमत हीरे से भी ज्यादा महंगी होती है

मूस चीज इसकी कीमत 37000 रूपय होती है

कावियर मछली इसकी कीमत 25 लाख रूपय होती है

कोपी लूवक दुनिया की सबसे महंगी कॉफी है इसकी कीमत 44000 प्रति किलोग्राम होती है

काला तरबूज इसकी कीमत 4 से 5 लाख रूपय होती है

व्हाइट एल्बा ट्रफल दुनिया का सबसे महंगा मशरूम है इसकी कीमत प्रति किलोग्राम $3,000 तक हो सकती है

मात्सुके मशरूम इसकी कीमत 44 हजार रुपय प्रति किलो होती है.