हिन्दू धर्म में शादी में हर रस्म को एक अलग ही महत्व होता है

शादी में फेरे के बिना शादी को पूरा नहीं माना जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में शादी के समय अग्नी के फेरे क्यों लेते हैं

आइए जानते हैं कि हिंदू धर्म में शादी के समय अग्नी के फेरे क्यों लेते हैं

हिन्दू धर्म में शादी के समय अग्नि का फेरा लेने को सात जन्मों का बंधन माना गया है

शादी में समय लड़का और लड़की अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेते हैं

ऐसा इसलिए ताकि वो अगले सात जन्मों तक साथ रह सकें

फेरे के साथ ही वो पति-पत्नी, शरीर और आत्मा को मन से निभाने का वादा भी करते हैं

फेरे और वचनों का महत्व दो लोगों की आत्मा और शरीर को एक साथ जोड़ना है

फेरों और वचनों की वजह से दूल्हा-दुल्हन सात जन्मों तक साथ रहते है.