हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान कलावा बांधने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है

इसे बांधने से व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है

इसे रक्षा सूत्र के नाम से भी जाना जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा-पाठ के दौरान हिंदू कलावा क्यों बांधते हैं?

आइए जानते हैं कि हिंदू पूजा-पाठ के दौरान कलावा क्यों बांधते हैं

कलावा लाल, सफेद, पीले और हरे रंगों से मिलकर बना होता है

इस रक्षासूत्र को कलाई पर बांधना शुभ होता है

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तांबे के कलश पर भी कलावा बांधा जाता है

माना जाता है कि तांबा जितना शुद्ध होता है उतना ही जल्दी अशुद्ध भी हो जाता है

इसलिए तांबे की शुद्धता को बरकरार रखने के लिए तांबे के कलश पर कलावा बांधा जाता है