दुनिया में जब भी वफादार जानवरों का नाम आता है

उसमें सबसे पहला नाम कुत्ते का आता है

लेकिन क्या आप जानते है कि रात में ही क्यों भोंकते हैं कुत्ते

कुत्ते दिन के मुकाबले रात में ज्यादा भोंकते हैं

कुत्ते रात में अकेलापन महसूस भौंकते है

 दिन पर्याप्त शारीरिक या मानसिक आराम न मिलने के कारण रात में ज्यादा भौंकते है

रात के समय तेज ठंड लगने के कारण कुत्ते भौंकते हैं

कई बार वो दूसरे कुत्तों तक संदेश पहुंचाने के लिए भी भौंकते है

हालांकि चोट लगने के कारण भौंकते है

हाइड्रोसेफलस जैसी बीमारी के कारण भी कुत्ते भौंकते है

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story