पृथ्वी अंतरिक्ष में अपने एक्सिस पर घूमती रहती है

साथ ही वो सूरज के भी चक्कर भी लगाती है

पृथ्वी का 71 फीसदी हिस्सा पानी से ढका हुआ होता है

जबकि 1.6 प्रतिशत पानी जमीन के नीचे है

हालांकि 0.001 प्रतिशत वाष्प और बादलों के रूप में है

अंतरिक्ष में पृथ्वी पर मौजूद पानी से 140 ट्रिलियन गुना ज्यादा पानी है

पृथ्वी पर पानी की कुल मात्रा लगभग 1.386 अरब किमी है

अगर मिलियन घन में बात करें तो 333 मिलियन घन मील है

पृथ्वी पर सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत खारा पानी है

पृथ्वी पर मौजूद पानी का केवल ही पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है