पहला चार्ट ट्रेन के यात्रा शुरू करने से 4 घंटे पहले बन जाता है.

अगर दूसरा चार्ट बनता है तो उसमें भी तब तक खाली बर्थ की जानकारी शामिल होगी

अंतिम चार्ट ट्रेन के प्रस्थान करने से 30 मिनट पहले बनाया जाता है

इसमें कुछ वेटिंग टिकट कन्फर्म की जाती है

बर्थ और कोच संख्या चार्ट बनने के बाद दी जाती है

चार्ट बनने के बाद पूरी तरह से वेटिंग ई-टिकट कैंसिल हो जाते हैं

कुछ यात्रियों के PNR को अपग्रेड भी किया जाता है

उनकी क्लास बदलकर कंफर्म टिकट दे दी जाती है

रिजर्वेशन चार्ट के तैयार होने से पहले ही आपको सीट कंफर्म होने के बारे में बता देगा

चार्ट तैयार करने के बाद कन्फर्म टिकट कैंसिल नहीं किए जा सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

मालगाड़ी से सामान कैसे भेजते हैं?

View next story