ग्रामीण इलाके में अगर आप रहते हैं

तो आपने सुबह-सुबह मुर्गे की बांग तो सुनी होगी

लेकिन क्या आप ने कभी सोचा की मुर्गा सुबह-सुबह ही बांग क्यों देता है?

आइए जानते हैं कि मुर्गा सुबह-सुबह ही बांग क्यों देता है

मुर्गा सुबह-सुबह ही बांग देता है इसके पिछे एक सांइटिफिक कारण है

विज्ञानिकों का कहना है कि मुर्गे सुबह होने का एकदम सही अंदाज लगा लेते हैं

इन्होने बताया की मुर्गों के अंदर बॉयालॉजिकल क्लॉक उन्हें सुबह के समय का अहसास कराती है

इसलिए वो अपनी बांग से सूचित कर देते हैं कि सुबह हो चुका है

एक शोध में पाया गया की सुबह की रोशनी को पहचानने की क्षमता सिर्फ मुर्गों मे ही होती है

विज्ञानियों का मानना है कि मुर्गों का व्यवहार उनकी इंटरनल घडी और सिरकेडियन रिंग,जो कि एक जैविक प्रक्रिया है