चीन का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ तीन फीट के लोग हैं

चान के इस गांव का नाम यांग्सी है

इस गांव में पैदा होने वाले बच्चे की लंबाई बचपन में तो बढ़ती है

लेकिन साथ साल के बाद शारीरिक विकास रुक जाता है

इस गांव को लोग बौनों का गांव कहते हैं

कुछ लोगों का मानना है कि यह गांव शापित है

यहां कुछ वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया लेकिन कुछ पता नहीं लगा पाएं

वहां के लोगों का कहना है की इस गांव में बच्चे पैदा होते हैं

तो तीन से पांच साल तक उम्र तक उनका शरीर सामान्य रहता है

गांव के लोगों का कहना है कि गांव को आज से नहीं सदियों पहले एक शाप मिला था.