दिल्ली के चोर बाजार में कई तरह-तरह के सस्ते सामान बिकते हैं

चोर बाजार में चोरी का या फिर सेकेंड हैंड सामान मिलता है

दिल्ली के हर इलाके में हर हफ्ते एक खास बाजार लगता है

हालांकि कई जगह संडे बाजार तो कहीं फ्राइडे बाजार लगता है

जहां इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े,जूते आदि सस्ते दाम पर मिलते हैं

ऐसा ही एक बाजार है जिसे लोग चोर बाजार का नाम से जानते हैं

चोर बाजार लाल किले के सामने लगता है

चोर बाजार हर रविवार को सुबह जल्दी लगता है

जहां न सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी खरीदारी करने आते हैं

यहां पर आप 100 रुपये से भी कम के कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक मिलते हैं