आपने भी सुनी होगी कि कोयले को लंबे समय रख देने से वो हीरा बन जाएगा

लेकिन क्या वास्तव में ये संभव है कि कोयला को कई साल रखने से वो हीरा बन जाएगा

कोयले को कई साल तक रखने से वो हिरा नहीं बनेगा

क्योंकि हीरा बनने के लिए अप्राकृतिक प्रक्रियाएं होती हैं

हीरा कार्बन से बना होता है और कार्बन से ही कोयला या ग्रेफाइट भी बनता है

लेकिन दोनों के बनने के तरीके अलग-अलग हैं

कोयले में कई और भी पदार्थ होते हैं और हीरा सिर्फ कार्बन से बनता है

कोयले में कार्बन के अलावा हाइड्रोजन,नाइट्रोजन और सल्फर होता है

कार्बन परमाणु ज्यादा हाई प्रेशर और तापमान की वजह से काफी ज्यादा सिकुड़ जाते हैं

ये प्रक्रियाएं किसी विशेष प्रकार की भूमि और दबाव के माध्यम से होती हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या किसी जानवर का दूध काला भी होता है?

View next story