अक्सर लोग घर से छिपकली को भगाने के लिए मोर पंख रखते हैं

कहा जाता है कि मोर पंख देखकर छिपकली डर जाती है

माना जाता है कि छिपकली मोर पंख के बने डिजाइन से डरती है

इस डिजाइन को छिपकली किसी बड़े जानवर की आंख समझती है

इसलिए वह इससे डर कर भाग जाती है

कुछ लोग मानते हैं कि मोर पंख की गंध से छिपकली भाग जाती है

एक बात ये भी है कि मोर कीट पतंगे खाते हैं

इसलिए भी छिपकली मोर से डरती है

हालांकि इन बातों का कोई ठोस वैज्ञानिक कारण नहीं हैं

इसलिए इन बातों का कोई आधार नहीं है