दुनिया में सांपों की लगभग 300 से ज्यादा प्रजाति है

सांप दुनिया के जहरीले जानवरों में से एक है

कुछ सांप इतने बड़े होते हैं कि जो पूरे आदमी को निकल जाते हैं

अफ्रीकन रॉक पॉयथन का आकार 14 फीट लंबा होता है

ये सांप उप-सहारा अफ़्रीका में पाया जाता है

बर्मीज अजगर लगभग 5 मीटर तक लंबा हो सकता है

ये अपने बड़ा मुंह की वजह से पूरे इंसान को निगल जाता है

इंडियन रॉक पायथन भी इंसान को पूरा निगल जाता है

ये 20.9 फीट तक लंबा हो जाता है

रेटीकूटेलेटेड पायथन 29 फीट लंबा होता है जिसका वजन 250 किलो तक होता है