जब हम भावुक होते हैं तो हमारी आंख से आंसू निकलते हैं

इस पर मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक रॉबर्ट प्रोवाइन ने रिसर्च किया है

रॉबर्ट प्रोवाइन के अनुसार, हंसने में दिमाग का जो हिस्सा सक्रिय होता है

साथ ही रोने पर भी वही हिस्सा सक्रिय होता है

लगातार हंसने या रोने से दिमाग की कोशिकाओं पर तनाव ज्यादा होता है

इससे शरीर में कॉर्टिसोल और एड्रिनालाइन हार्मोंस का स्त्राव होता है

यही हार्मोंस हंसते या रोते वक्त आंसू निकले के जिम्मेदार हैं

हंसने और रोने वाले आंसू एक ही होते हैं

लेकिन खुशी के आंसू दाहिनी आंख से निकलते हैं

वहीं दुख वाले आंसू बायीं आंख से आते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

फ्रिज और दीवार के बीच क्यों रखना चाहिए गैप?

View next story