आपने अक्सर रेलवे ट्रैक पर बड़े--बड़े पत्थर पड़े हुए देखे होंगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इन्हें रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाया जाता है

रेलवे लाइन पर बिछे इन पत्थरों को ट्रैक बैलेस्ट कहा जाता है

जो रेलवे ट्रैक के लिए काफी जरूरी होते हैं

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के गुजरने से कंपन और शोर पैदा होता है

इस कंपन और शोस को ये पत्थर नियंत्रण करते हैं

ये अगर ना बिछे हो तो ट्रेन के वजन ट्रेक के टूटने खतरा रहता है

साथ ही ये पत्थर घास-फूस उगने से भी रोकते हैं

इससे ट्रेन को ट्रैक पर चलने में दिक्कत नहीं होती है

साथ ही इन पत्थरों से बारिश के समय भी रेलवे ट्रैक सेफ रहते हैं