अमर सिंह चमकीला, अभी फिल्म की वजह से चर्चा में है

चमकीला को पंजाब का ओरिजिनल रॉकस्टार कहा जाता था

अमर सिंह चमकीला का जन्म 1960 में पंजाब में हुआ था

वे इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते थे लेकिन

पैसों की तंगी के चलते वे एक कपड़ा मील में काम करने लगे थे

उनको बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था

20 साल की उम्र में अमर ने खूब शोहरत हासिल कर ली थी

पूरे पंजाब में उनके गानों की धूम मची हुई थी

एक दिन अचानक ही पंजाब के इस सितारे को दिन दहाड़े गोली मार दी गई

महज 27 साल में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था

उनकी हत्या के 35 साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है