धरती पर हर दिन अलग-अलग चीजों का अविष्कार होता है

दुनिया के सभी देश किसी न किसी चीज का निर्माण करते ही रहते हैं

स्पेस स्टेशन दुनिया में बनायी गई सबसे महंगी चीज है

इस स्पेस की कीमत 150 बिलियन डॉलर है

यानी 15 हजार करोड़ डॉलर है

अगर रुपयों में इसका अंदाजा लगाया जाए

कैलक्युलेट भी इसकी गणना नहीं कर पाएगा

हर साल 400 करोड़ डॉलर स्पेस को मेंटेन करने में खर्च होता है

स्टेशन का पूरा सिस्टम सेटअप करना इतना मुश्किल था

कई देशों को इस स्पेस को बनाने में अपना योगदान देना पड़ा था