ताजमहल जिसे हम प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक, भारत की खूबसूरत जगह मानते हैं

ताज महल उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है

ये दुनिया के सात अजूबों में से एक है

इसे साल 1983 में यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किया गया

यूनेस्को की सूची में ताजमहल दूसरे स्थान पर आता है

आइए आपको बताते हैं इसकी खूबसूरती और बनवाने में कितना खर्चा लगेगा

इसको बनने में लगभग 22 साल का समय लगा था

वहीं इसकी खर्च की बात करे, तो उस समय इसमें 32 करोड़ रुपये से अधिक लगा था

साल 1653 में मुगल बादशाह शाहजहां ने इसे अपनी बेगम मुमताज के याद में बनवाया था

इस समय बनवाने में इसे लगभग एक अरब से अधिक डॉलर खर्च आएगा