कनॉट प्लेस या फिर सीपी दिल्ली का दिल माना जाता है

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अबतक सीपी नहीं गए तो आश्चर्य की बात है

अन्य राज्यों से आए टूरिस्ट भी सीपी घूमने की चाहत रखते हैं

कनॉट प्लेस में काफी सारी दुकानें हैं

इनमें से कुछ दुकानें किराए पर भी दी गई है

आखिर कौन लेता है इन दुकानों का किराया?

इन सभी दुकानों पर मालिकाना अधिकार भारत सरकार का है

इस हिसाब से किराया भी भारत सरकार के पास ही जाता है

यहां दुकानों का किराया लाखों रुपयों में है 

इसलिए सीपी में बड़ी-बड़ी कंपनियों की दुकानें मिलती हैं