हमारे शरीर के कई सारे अंग होते हैं

लेकिन क्या जानते हैं शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा होता है

शरीर का सबसे बड़ा अंग स्किन यानी त्वचा होता है

स्किन हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है, जो हमारे पूरे शरीर को कवर करती है

स्किन हमारी बॉडी का बहुत जरूरी हिस्सा है

स्किन से ही हम हर चीज को फील करते हैं

हमारे शरीर का 15% वजन स्किन का ही होता है

आपको बता दें कि हमारी स्किन तीन लेयर से मिलकर बनती है

पहली लेयर एपीडर्मिस होती है और दूसरी और तीसरी लेयर डर्मिस और हाइपोडर्मिस होती है

हर इंसान की स्किन अलग अलग टाइप की होती है.