इमोजी की खोज मात्र 25 वर्ष की आयु में एक शख्स ने किया था

इमोजी की खोज वर्ष 1998 में जापान के शिगेताका कुरीता ने किया था

यह इमोजी एक टेलीकॉम कंपनी के लिए बनाया गया था

जिसमें लगभग 176 इमोजी बनाए गए थे

जापान के शिगेताका कुरीता को फादर ऑफ इमोजी के नाम से भी जाता है

कुरीता ना तो इंजीनियरिंग किए थे और ना ही कोई ग्राफिक डिजाइनर थे

बल्कि इन्होंने अपनी पढ़ाई अर्थशास्त्र में पूरी की थी

साल 2007 में एप्पल ने आईफोन में इमोजी कीबोर्ड की शुरुआत की थी

इमोजी शब्द को ऑक्सफोर्ड के इंग्लिश डिक्शनरी में वर्ष 2013 में शामिल किया गया

हालांकि इसके बाद साल 2015 में इमोजी को वर्ल्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया

Thanks for Reading. UP NEXT

जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

View next story