बालों को धोने के लिए वोडका एक बेहतरीन विकल्प है

इसके लिए एक कप में दो बड़े चम्मच वोडका मिलाना होगा

बालों को धोने के बाद आखिरी वॉश के रूप में इसे यूज कर सकते हैं

वोडका में मौजूद एल्कोहल बालों की गंदगी साफ करता है

साथ ही बालों को चमकदार भी बनता है

साथ ही स्कैल्प संबंधी या डैंड्रफ दूर करने में भी मदद करता है

ये बालों को वाल्यूम देता है

बालों को झड़ने से रोकता है

स्कीन के लिए भी वोडका बेहद फायदेमंद होता है

हालांकि नहाने के लिए बाजार एक से एक शैंपू भी आते हैं