एक हफ्ते तक ब्रश न करने के कई खतरनाक अंजाम सामने आ सकते हैं

ज्यादा दिन तक ब्रश नहीं करने पर ओरल हेल्थ पर असर पड़ सकता है

कई दिनों तक ब्रश नहीं करने पर दांत सड़ना शुरू हो जाएगा

मुंह में कई तरह के कीटाणु पनपते हैं जिससे दांतों में दर्द होने लगेगा

एक हफ्ते तक ब्रश न करने का असर हमारे मसूड़ों पर भी पड़ेगा

ऐसे में मसूड़ों में दर्द,जलन और गम ब्लीडिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

कई दिनों तक ब्रश न करने पर मुंह की बदबू आने लगती है

अधिक दिनों तक ब्रश न करने से दांत खराब होकर जल्दी गिरने लगेंगे

हालांकि डेंटिस्ट एक दिन में 2 बार ब्रश या दातुन करने की सलाह देते हैं

दांत के लिए दातुन भी काफी अच्छा होता है वो नीम या अमरूद के डंठल के होते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

जींस को प्रेस करना सही है या गलत?

View next story