आईपीएल का सीजन 2024 बस समाप्त होने वाला है

26 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल खेला जाएगा

ऐसे में आज आपको बताते है IPL में सबसे ज्यादा 200 रन मारने वाली टीमें कौन सी हैं

इसमें सबसे पहली टीम आती है चेन्नई सुपर किंग्स

इन्होंने 29 बार आईपीएल में 200+ रन बनाए हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 24 बार 200+ बना चुकी है

मुंबई इंडियंस ने IPL में 23 बार 200+ रन बनाए है

इसके बाद आती है पंजाब किंग्स, उन्होंने 21 बार 200+ रन बनाए है

केकेआर भी 21 बार आईपीएल में 200+ रन बना चुकी है

राजस्थान रॉयल्स ने 200+ रन 18 बार IPL में बनाए है