गंगा भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है

भारत में गंगा की कई सहायक नदियां हैं

ये नदियां इसे बहने में सहायता प्रदान करती है

ये पहाड़ों से करीब 2525 किमी का सफर तय करके बंगाल की खाड़ी में गिरती है

भारत में एक नदी ऐसी है जिसे गंगा की बहन कहा जाता है

देविका नदी को पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक गंगा की बहन माना जाता है

देविका नदी उधमपुर के सुध महादेव मंदिर से निकलती है

इसके बाद ये पश्चिमी पंजाब में रावी नदी में मिल जाती है

यहां से इसका पानी रावी नदी में मिलकर बहता है

देविका नदी को गुप्त गंगा के नाम से भी जाना जाता है.